'CG Vyapam Food Inspector Answer Key February 2022 Solved Paper – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, रायपुर (छ.ग.) से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा (FCFI)-2022 का आयोजन दिनांक 20 फरवरी 2022 को पूर्वान्ह 10:00 से 1:15 बजे तक किया गया। उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 19.03.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं । खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FCFI)-2022 के व्यापम परीक्षा निर्देश के बिन्दु क्रमांक 10- दावा / आपत्ति का निराकरण में जो ई-मेल आई.डी. अंकित है, उक्त ई-मेल आई.डी. को cgvyapamfi2022@gmail.com पढ़ा जावे । यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम के ई-मेल आई.डी. sgvyapamfi2022@gmail.com के द्वारा दिनांक 23.03.2022 सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा / आपत्ति को ई-मेल में भेजने पर परीक्षा का नाम E-mail के Subject में (FCFI)-2022 अंकित करना अनिवार्य है। बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा । प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग-अलग दावा प्रस्तुत करना है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्राप्त दावा / आपत्ति का परीक्षण नहीं किया जावेगा -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------'
Tags: food Insepector model answer key 2022 , chhattisgarh food inspector models key out , chhattisgarhfoodinspectoranswerkey2022 , food inspector ka model answer key 2022
See also:
comments